सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

0
47

नई दिल्ली। CBSE 10th-12th Result 2024: सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर दिया जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र रिजल्ट डिजिलॉकर और SMS से भी चेक कर सकेंगे।

10 मई तक जारी हो सकता है रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 मई तक जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड की तरफ से अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

  • इन वेबसाइट्स पर होगा जारी
  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in

वेबसाइट से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • अब 10वीं या 12वीं के रिजल्ट पर जाएं।
  • अपनी साख दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • अपना रिजल्ट चेक करें।

डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले Digilocker.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद सीबीएसई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • रिजल्ट सामने होगा।
  • मार्कशीट डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रख लें।

SMS से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  1. अपने फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
  2. अब मैसेज टाइप करें- cbse10 <स्पेस> रोल नंबर या cbse12 <स्पेस> पर भेजे।
  3. अब, सीबीएसई द्वारा प्रदान किए गए फोन नंबर पर टेक्स्ट भेजें।
  4. आपका सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 आपको एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।