सोना 830 रुपये की तेजी के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर, चांदी ने भी तोड़े तेजी के रिकॉर्ड

0
37

नई दिल्ली। Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 830 रुपये की तेजी के साथ 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। यह दूसरी बार है जब इस सप्ताह पीली धातु की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची हैं। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

इस दौरान, चांदी की कीमत भी 1,700 रुपए की तेजी के साथ 80,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 830 रुपये की तेजी के साथ 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में सोना हाजिर भाव 20 डॉलर की तेजी के साथ 2,275 डॉलर प्रति औंस हो गया। सौमिल गांधी के अनुसार, ”एमसीएक्स पर सोने का वायदा अब तक के उच्चतम स्तर 69,500 रुपये के आसपास पहुंच गया क्योंकि सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने की मांग लगातार बढ़ रही है।”

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (ईबीजी-कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने कहा, ‘इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा हाल में उम्मीद से अधिक मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता ने भी सर्राफा कीमतों में तेजी लाने में योगदान दिया है।

इस बीच चांदी का भाव भी तेजी के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस हो गया। पिछले सत्र में सोना 25.55 डॉलर प्रति औंस पर के भाव पर बंद हुई थी। अबंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार व्यापारी गैर-कृषि रोजगार के आंकड़ों और बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण पर नजर बनाए हुए हैं। फेडरल रिजर्व से कोई भी संकेत मौद्रिक नीति ब्याज दर दृष्टिकोण का भविष्य तय करेगा और इसका असर सर्राफा बाजार पर पड़ेगा।