Samsung Galaxy M55 5G वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन दमदार कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

0
49

नई दिल्ली। सैमसंग कम्पनी ने अपने नए 5G फोन को फाइनली लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy M55 5G की। सैमसंग ने फिलहाल इसे फोन को ब्राजील में लॉन्च किया है। M55 का डिजाइन A55 से बहुत अलग नहीं है लेकिन दोनों के स्पेक्स पूरी तरह से अलग हैं। चलिए जानते हैं नए लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी M55 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में-

स्पेसिफेकेशन: गैलेक्सी M55 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.7 इंच AMOLED प्लस डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करता है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी है। फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।

दमदार कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए 8-मेगापिक्सेल का कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है। दमदार साउंड के लिए, फोन में दो स्पीकर्स भी हैं। इसमें डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग के साथ पॉलीकार्बोनेट बिल्ड है। फोन की मोटाई 7.8 एमएम है और इसका वजन 180 ग्राम है।

कीमत: ब्राजील में Samsung Galaxy M55 5G की कीमत BZR 2,699 यानी करीब 45,000 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- लाइट ग्रीन और डार्क ब्लू में आता है। आने वाले हफ्तों में, सैमसंग गैलेक्सी M55 को भारत समेत कई अन्य बाजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।