नए ब्रिकी केंद्र खुलेंगे और खाद्यान्न आपूर्ति उचित मूल्य की दुकानों तक पहुंचाने का कार्य करेगी सोसायटी

0
34

कोटा। कोटा मार्केटिंग सोसायटी (Kota Marketing Society) की बोर्ड की बैठक अध्यक्ष निहाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को धानमण्डी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। जहां उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्न आपूर्ति पहुंचाने व नए ब्रिकी केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सोसायटी की महाप्रबंधक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में व्यवसाय प्रगति एवं बजट विरूद्ध किये गये खर्चों की समीक्षा करते हुए स्वीकृति दी गई। संस्था द्वारा 36 करोड़ 52 लाख का व्यवसाय कृषि उपज, कृषि आदान एवं उपभोक्ता व्यवसाय के रूप में किया जा चुका है।

नए ब्रिकी केन्द्र की स्थापना होगी
किसानों को सुविधा व व्यवसाय में वृद्धि के लिए मार्केटिंग सोसायटी नए ब्रिकी केन्द्रों की स्थापना करेगी। निहाल सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि त्रिकुटा चौराहे पर पेस्टिसाइड एवं खाद-बीज बिक्री केंद्र खोला जाएगा। पूर्व अध्यक्ष चैन सिंह ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत भारतीय खाद्य निगम से खाद्यान्न को जिले के समस्त उचित मूल्य की दुकानदारों तक खाद्यान्न की आपूर्ति किए जाने के प्रस्ताव को बैठक में पारित किया गया है।

निहाल सिंह राठौड़ का अभिनंदन
सोसायटी की महाप्रबंधक बैरवा ने बताया कि बैठक से पूर्व सोसायटी अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़ को कोटा संभाग से इफको के निर्वाचित डेलीगेट प्रतिनिधि बनने पर पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान डेयरी चेयरमेन चैन सिंह राठौड़, सोसायटी उपाध्यक्ष चेतन कुमार मालव, संचालक भंवर सिंह, श्रीकृष्ण मालव, राकेश कुमार नागर, प्रभु लाल मेठोलिया, रूप कंवर, किरण कंवर, मनीष कुमार, प्रेमशंकर मेघवाल एवं कृषि विभाग के प्रतिनिधि रघुवीर मीणा द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।