इंदौर। Indore Kirana Price Today: सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को शक्कर के भाव में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुसार शक्कर में तीन गाड़ी की आवक हुई। खाद्य तेल बाजार में सोयाबीन रिफाइंड तेल में पांच रुपये और पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट देखी गई।.
शक्कर-गुड़ शक्कर 3760 से 3800, शक्कर (एम 50) 4100 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ कटोरा 3800, लड्डू 4050, गुड़ मालवी 4250, गुड़ आर्गेनिक 5500 रुपये प्रति इस क्विंटल। खोपरा गोला खोपरा गोला 110 से 140 प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2450 से 4450 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी हल्दी (खड़ी) सांगली 290 से 300, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 220 से 225 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना साबूदाना पैकिंग 7000 से 7100, लूज में 6000 से 6700 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा गेहूं का पिसा आटा 1570, गेहूं दलिया 3400, मैदा 1600, रवा 1680 रुपये, चना बेसन 3950 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
तिलहन सरसों (निमाड़ी) 6200 से 6400, रायड़ा 4500 से 4800, सोयाबीन 4400 से 4450 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल 1520 से 1540, सोयाबीन रिफाइंड तेल 1010 से 1015, सोयाबीन साल्वेंट 965 से 970, पाम तेल 1020 से 1025 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं) कपास्या खली इंदौर 1825 कपास्या खली देवास 1825 कपास्या खली उज्जैन 1825, कपास्या खली खंडवा 1800, कपास्या खली बुरहानपुर 1800 रुपये प्रति 60 किलोग्राम। कपास्या खली अकोला 2825 रुपये प्रति क्विंटल