कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे सुबह 11 बजे श्रीनाथपुरम में दी कोटा सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक की नवीन शाखा का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक भी सम्मिलित होंगे।
अगले दिन गुरूवार को दोपहर 3 बजे कुरेल नदी पर बन रहे लालपुरा-बागदा पुलिया का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे बागदा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। स्पीकर बिरला शुक्रवार को इटावा और खातौली में आयोजित टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से संवाद करेंगे।