Lok Sabha Election: राजस्थान में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की, जालौर से वैभव गहलोत

0
45

जयपुर। Congress candidates list: कांग्रेस ने जालौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल को चुनाव में उतारा गया है, जिनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मेघवाल से होगा।

चूरू से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राहुल कस्वां जो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनको टिकट दिया गया है। इनका मुकाबला भाजपा के देवेंद्र झाझरिया के साथ होना है। अलवर सीट से ललित यादव को टिकट दिया गया है, जिनके सामने भाजपा के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मैदान में हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के सामने चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस के द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को मैदान में उतर गया है। वहीं, जोधपुर से कांग्रेस ने करण सिंह को टिकट दिया है, जिनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ होगा।

सीट का नाम कांग्रेस प्रत्याशी

  1. बीकानेर (SC) गोविंदराम मेघवाल
  2. चूरू राहुल कस्वां
  3. झुंझुनूं बिजेंद्र ओला
  4. अलवर ललित यादव
  5. भरतपुर (SC) संजना जाटव
  6. टोंक-सवाई माधोपुर हरीशचंद्र मीणा
  7. जोधपुर करण सिंह उचियार्डा
  8. जालोर वैभव गहलोत
  9. उदयपुर (ST) ताराचंद्र मीणा
  10. चित्तौड़गढ़ उदयलाल अजाना