सृजन द स्पार्क की मेगा म्यूजिकल नाइट 16 मार्च को, सुरिंदर खान के गीतों से सजेगी महफिल

0
78

कोटा। Srajan The Spark :शहर में मेगा म्यूजिकल नाइट का आयोजन 16 मार्च को सृजन द स्पार्क कोटा चैप्टर के बैनर पर किया जा रहा है। इस आयोजन के मुख्य सितारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सुरिंदर खान अपने सुरीले गानों से महफिल सजायेंगे।

अध्यक्ष डॉ.विजय सरदाना ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड सहित सूफी गानों के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुरिंदर खान अपनी सुरीली व मधुर आवाज में कोटा के संगीत प्रेमियों के साथ महफिल सजायेंगे। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को श्रीनाथपुरम स्थित सेक्टर डी में शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल के ऑडिटोरियम में सायं 8 बजे कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।

सचिव डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि सृजन द स्पार्क का उद्देश्य स्वर साधना में लगे उपासकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है। सृजन टीम देश विदेश में संगीत कार्यक्रम आयोजित कर नई प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास करती है। सृजन द पार्क एक अंतरराष्ट्रीय संगीत और सांस्कृतिक संगठन है जिसका मुख्यालय उदयपुर में है।

देश के प्रसिद्ध और स्थापित कलाकार सृजन द स्पार्क के संरक्षक हैं। इनमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, स्वर्गीय गजल वादक राजकुमार रिजवी, उस्ताद अहमद हुसैन एसबी-उस्ताद मोहम्मद हुसैन, एसबी, बांसुरी वादक रोनू मजूमदार, प्रसिद्ध तबला वादक, आनंददम शिवमणि और प्रसिद्ध कवि और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता शैलेश लोढ़ा का नाम शामिल है।

कोषाध्यक्ष विकास अजमेरा ने बताया कि सुरिंदर खान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक है। संगीत के क्षेत्र में सुरिंदर खान पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में 1000 से अधिक लाइव शो किए हैं, जैसे अमेरिका, कनाडा, यूरोप, सिंगापुर, चीन, बैंकॉक और दक्षिण अफ्रीका आदि शामिल हैं।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप जैन व जय जैन ने बताया कि अपने लंबे और सफल करियर के दौरान सुरिंदर खान ने कई हिट एल्बम भी जारी किए हैं। सुरिंदर खान को संगीत में 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।