Soybean Price: विदेशों से सस्ते सोया तेल के भारी आयात से सोयाबीन के भाव गिरे

0
56

नई दिल्ली। Soybean Price: विदेशों से सस्ते सोया तेल का भारी आयात होने से सोयाबीन की लिवाली में क्रशिंग प्रोसेसिंग इकाइयों की दिलचस्पी कम देखी गई जिससे 1-7 मार्च वाले सप्ताह के दौरान इसका मिल डिलीवरी भाव कुछ नरम पड़ गया। राजस्थान में यह 25 से 50 रुपए गिरकर 4525 से 4250 रुपए प्रति क्विंटल, महाराष्ट्र में 4575 से 4675 रुपए प्रति क्विंटल तथा मध्य प्रदेश में 4550/4620 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। एक-दो इकाइयों में भाव 30 से 40 रुपए सुधर भी गया।

दिलचस्प तथ्य यह है कि 1-7 मार्च वाले सप्ताह के दौरान सोयाबीन का भाव आमतौर पर नरम रहने के बावजूद सोया रिफाइंड तेल के दाम में 10-20 रुपए प्रति 10 किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई। देवास की दो इकाइयों में इसका मूल्य 12 रुपए एवं 18 रुपए तेज हुआ। इसी तरह मंदसौर में भी इसमें 10-15 रुपए की तेजी रही। महाराष्ट्र में दाम 10-20 रुपए ऊंचा रहा। राजस्थान के कोटा में यह 960 रुपए प्रति 10 किलो पर स्थिर रहा। मगर हल्दिया में 15 रुपए बढ़कर 945 रुपए हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन तेल का दाम 965 डॉलर प्रति टन रहा।

सोया डीओसी में नरमी रही। मध्य प्रदेश के एक प्लांट में यह 1000 रुपए घटकर 38,300 रुपए प्रति टन रह गया। मंडियों में सोयाबीन की अच्छी आवक हो रही है जबकि मिलों में मांग कमजोर है। इसके फलस्वरूप मिल डिलीवरी भाव भी घटकर न्यूनतम समर्थन मूल्य के करीब रह गया है जबकि लूज का दाम उससे नीचे आ गया है। वैसे चालू मार्केटिंग सीजन में सोयामील का निर्यात प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर चल रहा है।

राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख राज्यों की मंडियों में 1 मार्च को 2.75 लाख बोरी, 4 मार्च को 3.10 लाख बोरी, 5 मार्च को 2.55 लाख बोरी, 6 मार्च को 2.45 लाख बोरी तथा 7 मार्च को 2.60 लाख बोरी सोयाबीन की आपूर्ति हुई ।