OnePlus Ace 3V फोन 80W की चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च

0
139

नई दिल्ली। वनप्लस कंपनी यह अपकमिंग फोन OnePlus Ace 3V लॉन्च से पहले इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गया है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह डिवाइस 3C और UFCS पर लिस्ट हो गया है।

लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर PJF110 है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग देने वाली है। वहीं, UFCS सर्टिफिकेशन की मानें तो कंपनी इसमें 2680mAh की ड्यूल सेल बैटरी देने वाली है, जो टोटल 5500mAh की होगी।

संभावित फीचर्स: कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ OLED पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वनप्लस का यह नया फोन 16जीबी तक की रैम के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते है। इनमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल होगा।

कैमरा: वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ओएस के बारे में कहा जा रहा है कि फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। दमदार साउंड के लिए इसमें आपको ड्यूल स्पीकर सेटअप मिलेगा।

वनप्लस 13 भी करेगा एंट्री: कंपनी का यह इस साल अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले यह फोन लगातार लीक्स में आ रहा है। ताजा लीक में वनप्लस क्लब में एक X पोस्ट में इस फोन के रियर लुक को शेयर किया है। इसमें फोन के बैक पैनल पर दिए गए कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ आएगा।

डिस्प्ले: लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 2K डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक टेलिफोटो कैमरा शामिल हो सकता है।