जयपुर। अगर आप पत्रकार हैं, आपके पास मास कम्युनिकेशन/ जर्नलिज्म/ मीडिया की डिग्री है, तो आपके पास मौका है सरकारी नौकरी पाने का। ये अवसर राजस्थान सरकार दे रही है। आप राजस्थान में जनसंपर्क अधिकारी यानी PRO की जॉब पा सकते हैं। वर्ष 2024 के लिए राजस्थान पीआरओ जॉब नोटिफिकेशन आ चुका है। ये नियुक्ति प्रक्रिया राजस्थान लोक सेवा आयोग, RPSC द्वारा संचालित की जा रही है।
राजस्थान सरकार में पीआरओ बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए? सेलेक्शन का प्रॉसेस क्या होगा? राजस्थान पीआरओ की सैलरी कितनी होती है? वैकेंसी की संख्या कितनी है? हर जरूरी जानकारी आगे दी गई है। साथ ही RPSC PRO notification 2024 का लिंक भी दिया गया है।
योग्यता एवं अनुभव
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, राजस्थान सरकार की वैकेंसी के लिए जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री के साथ 5 साल एक्सपीरिएंस या किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के बाद जर्नलिज्म में डिप्लोमा करने वाले या हिन्दी या इंग्लिश में मास्टर डिग्री के बाद पत्रकारिता का कम से कम 3 साल का अनुभव रखने वाले अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा – मिनिमम एज 21 साल और मैक्सिमम एज 40 साल है। रिजर्वेशन का लाभ राजस्थान सरकार के नियमानुसार मिलेगा।
ऑनलाइन फॉर्म
आरपीएससी की वेबसाइट पर राजस्थान पीआरओ वैकेंसी 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। एप्लिकेशन का लिंक 5 मार्च 2024 को एक्टिव होगा। अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 अप्रैल 2024 है। जेनरल कैंडिडेट और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को 600 रुपये फीस लगेगी। ओबीसी/ बीसी, एससी व एसटी के लिए फीस 400 रुपये है।
मासिक वेतन
राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1-12 (ग्रेड पे 4800/-) के तहत सैलरी मिलेगी। राज्य सरकार के नियमानुसार नियत मासिक वेतन दिया जाएगा। मौजूदा विज्ञापन के तहत 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। RPSC PRO Recruitment 2024 Notification pdf डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
2.30 घंटे की परीक्षा
राजस्थान सरकार में पीआरओ का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। एग्जाम राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन कराएगा। इसमें राजस्थान जेनरल नॉलेज के 40 सवाल, संबंधित विषय (शैक्षणिक योग्यता के अनुसार) से 110 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 2.30 घंटे की परीक्षा होगी जिसमें 150 अंकों के 150 सवालों के जवाब देने होंगे।