आरपीएफ ने 31 हजार कीमत के ई-टिकट के साथ अवैध दलाल को पकड़ा

0
46

कोटा। रेल सुरक्षा बल द्वारा शनिवार को कोटा मण्डल में मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन एवं रेल सुरक्षा बल निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपराध खुफिया शाखा कोटा के सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह, राजकुमार चंदेल, प्रधान आरक्षक रनवीर सिंह, आरक्षक ओमप्रकाश दुबेश एवं विकास कुमार के साथ बारां रोड कोटा में रेलवे ई-टिकटों का अवैध व्यापार करते एक अवैध दलाल को पकड़ा।

आरोपी लखन वैष्णव, उम्र 24 साल निवासी कोटा के द्वारा 2 आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी से अवैध व्यापार कर रहा था। जिसके पास से 2 लाइव टिकट कीमत 1587 रुपये, यूजड 31 टिकट कीमत 29870 रुपये की ई-टिकट जप्त की गई।

आरोपी से रेल्वे आरक्षण ई-टिकट बनाने के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर पाया कि उक्त व्यक्ति ग्राहकों से अधिक पैसा लेकर अपनी पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से रेलवे आरक्षण ई-टिकटों का अवैध व्यापार करता है।

उक्त आरोपी के टिकट का विवरण एकत्रित किया गया। आरोपी से ई-टिकट बनाने में उपयोग किए सामान को जप्त किया गया और अग्रिम कार्यवाई के लिए मुकदमा दर्ज किया गया।

रेलवे कर्मी स्काउट प्रशिक्षण
राज्य मुख्य आयुक्त पंकज शर्मा के निर्देशानुसार पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा ज़िला प्रशिक्षण केंद्र, कोटा में 19 से 25 फरवरी तक प्रथम एडवांस प्रशिक्षण कोर्स (स्काउट एवं रोवर सेक्शन ) तथा बेसिक प्रशिक्षण कोर्स (स्काउट सेक्शन) आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिन कोर्स का शुभारंभ स्काउट गाइड ध्वजारोहण के साथ हुआ।