मेड़तवाल समाज के कार्यक्रम और टिफिन विद दीदी में होंगे सम्मिलित
कोटा। कोटा-चौमहला के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बुधवार को बड़ी सौगात मिलेगी। इन यात्रियों विशेष तौर पर डेली अप-डाउनर्स की मांग को पूरा करते हुए स्पीकर बिरला सुबह के समय मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। वे स्वयं भी उसी मेमू ट्रेन से रामगंजमंडी जाएंगे।
कोटा-चौमहला मेमू ट्रेन का कोटा से रवानगी का समय सुबह 5.45 बजे रखा गया है। हालांकि यह ट्रेन बुधवार को प्रथम फेरे में सुबह 6 बजे कोटा से रवाना होगी। स्पीकर बिरला डकनिया तलाव स्टेशन से मेमू ट्रेन में सवार होंगे। रामगंजमंडी तक के सफर के दौरान वे यात्रियों से संवाद करेंगे और उनका फीड बैक लेंगे।
रामगंजमंडी पहुंचने के बाद स्पीकर बिरला सुबह 11.30 बजे फलौदी माता मंदिर में आयोजित बसंत पंचमी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.30 बजे मोड़क स्थित सरोजिनी नायडू स्कूल में टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में जाएंगे जहां वे स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं के साथ भोजन करेंगे।