किसान संघ का अधिवेशन 23 से, लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर बनेगी रणनीति

0
127

कोटा। भारतीय किसान संघ का तीन दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन 23 से 25 फरवरी तक किशनगढ़ में आयोजित किया जाएगा। संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि इससे पहले 22 फरवरी को चित्तौड़ प्रांत की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

उन्होंने बताया की कृषि उपज पर लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में विसंगति दूर करने की मांग पर भी बात होगी। देश भर में किसानों की अलग-अलग समस्याओं पर चर्चा कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्र और किसान के मुद्दों पर चर्चा होगी।

देशभर से आए सुझाव के आधार पर राष्ट्रीय मांग पत्र और तीन प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। अधिवेशन में देशभर के 500 से अधिक जिलों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र, संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे।

वहीं कोटा से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल नागर, प्रदेश मंत्री जगदीश कलमंडा, प्रदेश महिला प्रमुख भारती नागर, प्रांत प्रचार प्रमुख आशीष मेहता, प्रांत महिला प्रमुख रजनी धाकड़ सम्मिलित होंगे।

प्रांतीय अधिवेशन 22 से
इससे पहले 22 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में चित्तौड़ प्रांत के 4 संभाग और 16 जिलों के संभागी भाग लेंगे। जिसमें सदस्यता अभियान के साथ ही पिछले वर्षों में होने वाले फसल खराबे, बिजली, खाद, बीज समेत विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष शंकरलाल नागर, महामंत्री अंबालाल शर्मा, संगठन मंत्री परमानन्द समेत प्रान्त के सभी जिला अध्यक्ष और मंत्री समेत विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। कोटा से अध्यक्ष गिरीराज चौधरी, मंत्री देवीशंकर गुर्जर, कोषाध्यक्ष रूपनारायण यादव, सम्भाग महिला प्रमुख रमा शर्मा, हेमराज नागर, प्रभुदयाल नागर समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।