सैमसंग का फोल्डेबल 5G फोन ₹25000 सस्ता, जानिए कीमत और ऑफर

0
82

नई दिल्ली। सैमसंग का एक पॉपुलर फोल्डेबल मॉडल Samsung Galaxy Z Flip 4 5G इस समय फ्लिपकार्ट पर बंपर छूट के साथ मिल रहा है। फोन अपने लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये कम में मिल रहा है। अगर आप भी कम दाम में मुड़ने वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं भारी डिस्काउंट के बाद, अब कितनी रह गई है इस फोन की कीमत…

बता दें कि लॉन्च के समय, Samsung Galaxy Z Flip 4 5G के बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये थी। लेकिन इस समय Flipkart पर यह फोन केवल 64,999 रुपये में मिल रहा है। यानी फोन अपने लॉन्च प्राइस से फ्लैट 25,000 रुपये कम में मिल रहा है। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। बता दें कि फोन की तीनों कलर वेरिएंट- पिंक गोल्ड, बोरा पर्पल और ग्रेफाइट पर इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है।

स्पेसिफिकेशन: फोन में 6.7 इंच का डायनामिक एमोलेड 2X मेन डिस्प्ले मिलता है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 1.9 इंच का सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले भी है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज के हिसाब से फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरिएंट में स्टैंडर्ड 8GB रैम मिलती है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 12 मेगापिक्सेल का डुअल-पिक्सेल ऑटोफोकस सेंसर और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 10 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3700 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में फोन 19 घंटे तक का प्लेबैक टाइम या 34 घंटे तक का टॉक टाइम प्रदान करता है।