बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 34 अंक टूटकर 72152 पर, निफ्टी 22 हजार के नीचे बंद

0
51

मुंबई। Stock Market Closed: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग हुई। बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 34.09 (-0.04%) अंकों की गिरावट के साथ 72,152.00 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 1.10 अंक या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 21,930.50 अंक पर पहुंचा। बाजार बंद होते समय निफ्टी पर लगभग 1932 शेयर हरे और 1339 शेयर लाल निशान पर बंद हुआ।

आज पीएसयू बैंक, मेटल, पावर, फार्मा और रियल्टी में 0.5-3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आईटी इंडेक्स में 1 फीसीदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा ।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर भारतीय स्टेट बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि टॉप लूजर में टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और टीसीएस के शेयर हैं।