Honor X9b स्मार्टफोन धांसू कैमरा के साथ होगा लॉन्च, 3 दिन तक चलेगी इसकी बैटरी

0
107

नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त ज्यादातर यूजर्स को क्या चाहिए होता है? बड़ा ब्राइट डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा सेटअप और जबरदस्त बैटरी लाइफ। इन सभी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाइनीज टेक कंपनी Honor ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X9b में पेश किया है। इस डिवाइस में बड़ी 5800mAh बैटरी दी गई है, जिससे 3 दिनों तक का बैकअप मिलेगा।

Honor X9b में लाइटवेट प्रीमियम बॉडी के अलावा एक्सट्रा ड्यूरेबल बैटरी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। कंपनी ने बताया है कि इस डिवाइस को DXOMARK से Gold Label रेकग्निशन मिला है और मॉडर्न डे यूजेस के आधार पर देखें तो इससे फुल चार्ज पर 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। यह बैटरी 3 साल तक एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज ऑफर करती है।

डिजाइन : हाई-एंड लग्जरी वॉच से प्रेरित डिजाइन के साथ आने वाले Honor X9b में क्लासिक डुअल रिंग डिजाइन के अलावा बेहतरीन एस्थेटिक्स और रिच कलर पैलेट वाला फील दिया गया है। बड़ी बैटरी के बावजूद यह फोन बल्की या भारी नहीं है। इसे दो कलर ऑप्शंस- मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज में खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा।

स्टोरेज: फोन में Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा और ब्लॉटवेयर फ्री अनुभव दिया जाएगा। इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन में 8GB RAM Turbo फीचर के साथ कुल 16GB (8+8GB) रैम मिलने लगेगी।

कीमत : आपको बता दें, Honor X9b को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा और इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस के अलावा कीमत 15 फरवरी को होने वाले लॉन्च इवेंट में सामने आएगी। इसी दिन कंपनी नई स्मार्टवॉच और इयरबड्स भी लॉन्च करने वाली है, जिन्हें Amazon से खरीदा जा सकेगा। लीक्स की मानें तो इस फोन में 108MP कैमरा मिलेगा।