QOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च

0
202

नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने बुधवार को चीन में हुए इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नए स्मार्टफोन के तौर पर iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च किया है। यह दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे से मिलते जुलते हैं।

इनमें दमदार डिस्प्ले, पावरफुल कैमरे के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बस इनके अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और प्रोसेसर में आपको अंतर देखने को मिलेगा। कितनी है कीमत और क्या है अलग-अलग मॉडल में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

स्पेसिफिकेशन: iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro दोनों ही स्मार्टफोन 1.5K रिजॉल्यूशन और 6.78 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है और दोनों में ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। बेहतर व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें iQOO Q1 डेडिकेटेड चिप भी है। डिजाइन के लिहाज से, iQOO Neo 9 डुओ में एक फ्लैट फ्रेम और बैक पैनल पर दो कैमरा रिंग लगे हैं।

फीचर्स: फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, वाईफाई-7 और बहुत कुछ शामिल हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन ओरिजिनओएस 4 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर काम करते हैं।

कैमरा सेटअप:दोनों के कैमरा लेंस में अंतर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, iQOO Neo 9 सीरीज के दोनों फोन में 50 मेगापिक्सेल OIS-इनेबल सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा है जो Vivo X100 में भी मिलता है। बस स्टैंडर्ड में 8 मेगापिक्सेल और प्रो वेरिएंट 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। दोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

प्रोसेसर : iQOO Neo 9 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जबकि Neo 9 Pro डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस है। दोनों फोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज से लैस हैं। गेमिंक के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए, फोन में 6K VC लिक्विड कूलिंग 3D हीट डिसिपेशन सिस्टम भी मौजूद है।

फास्ट चार्जिंग: iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro में दोनों में ही 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5160mAh की बैटरी है।

वेरिएंटवाइज कीमत
iQOO Neo 9 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 27 हजार रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30 हजार रुपये), 16GB+ 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 34 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 38 हजार रुपये) है। iQOO Neo 9 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 36 हजार रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 39 हजार रुपये) है जबकि इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 43 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 48 हजार रुपये) है। iQOO Neo 9 और 9 Pro को रेड एंड व्हाइट सोल (डुअल-टोन लेदर टेक्सचर्ड बैक पैनल), नॉटिकल ब्लू और फाइटिंग ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है।