Stock Market: सेंसेक्स 242 अंक उछलकर 71,107 पर, निफ्टी 21,350 के करीब बंद

0
64

निवेशकों को एक दिन में 2.6 लाख करोड़ रुपये का फायदा

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को सपाट शुरुआत के बाद फिर बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि शुरुआती सुस्ती के बावजूद बाजार हरे ठीक-ठाक बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। आज शेयर बाजार में दिग्गज आईटी कंपनियों का बोलबाला रहा है। बता दें, शेयर बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों को एक दिन में 2.6 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

इंफोसिस, एल एंड टी, एचसीएल टेक, विप्रो और टीसीएस के शेयरों अधिक तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिड कैप में 0.74 प्रतिशत और स्मॉल कैप 1.04 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।

ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी लौटी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 241.86 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 71,106.96 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 94.36 (0.44%) अंक मजबूत होकर 21,349.40 के स्तर पर बंद हुआ।

NSE-BSE ने टाटा मोटर्स के शेयर की डीलिस्टिंग को दी मंजूरी
बीसई और एनएसई ने टाटा मोटर्स के ‘ए’ ऑर्डिनरी शेयरों (डीवीआर यानी डिफरेंशियल वेटिंग राइट्स) को रद्द करने और ऑर्डिनरी शेयर को अलॉटमेंट करने को मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी टाटा मोटर्स ने दी है। एक्सचेंजों ने कंपनी, शेयरधारकों और ऋणदाताओं के बीच इसके लिए व्यवस्था की योजना को भी मंजूरी दे दी।