CAT 2017: एग्जाम रविवार को, साथ में न ले जाएं यह चीजें

0
911

कोटा। कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) 2017 का आयोजन 26 नवंबर को होगा। परीक्षा को लेकर अथॉरिटी की ओर से कुछ निर्देश जारी किए गए हैं। इस साल छात्र ऐसी कोई जूलरी या चीज नहीं पहन सकते हैं जिनमें मेटल हो।

आईआईएम लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक छात्रों को एग्जाम हॉल के अंदर जूता पहनने की भी अनुमति नहीं है। उनको जूते बाहर ही उतारने होंगे। पिछले साल छात्रों को खुले फुटवियर जैसे चप्पल और सैंडल पहनने की सलाह दी गई थी।

अन्य परीक्षाओं की तरह ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे इयरफोन, माइक्रोफोन, मोबाइल हॉल के अंदर ले जाना निषिद्ध रहेगा।