ट्रेन का जनरल टिकट अब इस एप से करें बुक

0
938

कोटा। रेल टिकट के लिए स्टेशन पर लम्बी कतारें होना आम है। इस स्थिति को बेहतर करने के लिए जनरल टिकट के यात्रियों के लिए रेलवे ने नई एप लॉन्च की है। इसे जनरल टिकट के लिए यात्रियों को लाइन में लगने की जरुरत नहीं होगी।

रेलवे ने यूटीएस नाम की एप पेश की है। इस एप से दिल्ली के कई रेलवे स्टेशंस को जोड़ने का काम शुरू किया जा चुका है। यात्री चाहे तो घर बैठे इस एप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें, अभी तक अनारक्षित टिकट को ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध थी। अब इसका विस्तार किया जा रहा है।

कई स्टेशन पर ट्रायल एप के जरिए यात्री अपनी टिकट बुक कर सकेंगे।

इसके बाद स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट का प्रिंट आउट लिया जा सकता है।

नई दिल्ली के बाद अब अन्य स्टेशंस पर भी इसका विस्तार किया जा रहा है ।