कोटा-बड़ोदरा एवं कोटा-रतलाम एक्सप्रेस के कुछ फेरे निरस्त

0
51

कोटा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रतलाम यार्ड में कार्य के चलते कोटा से प्रतिदिन प्रारम्भ होकर बड़ोदरा एवं रतलाम को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का दोनों दिशाओं में कुछ फेरे निरस्त किए गए है।

गाड़ी संख्या 19819/19820 कोटा-बड़ोदरा-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक एवं बड़ोदरा से 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19103/19104 कोटा-रतलाम-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक एवं बड़ोदरा से 20 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें।