अग्रवाल समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 23 से, वेबसाईट जारी

0
1341

कोटा। अग्रवाल समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में 23 व 24 दिसम्बर को विशाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

शुक्रवार को दोपहर में समाज के अध्यक्ष नरमेश अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक जगदीश मित्तल ने इसकी वेबसाईट लान्च की। महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने बताया कि अब तक 245 प्रविष्टियां आ चुकी है।

संस्था के सह संयोजक मुकुट बिहारी गुप्ता छबड़ा और राजेंद्र जैन झालावाड़ तथा महावीर मित्तल इटावा में प्रचार प्रसार के लिए रवाना हो गए।

वेबसाईट लॉचिंग के समय पूर्व अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता,उप संयोजक राजेश गुप्ता,धीरज गोयल,युवा मंच के रीतेश अग्रवाल,सौरभ जैन,अंकित गर्ग,माधवी मंच की अनिता मित्तल आदि समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।