मुनाफावसूली से सेंसेक्स 377 अंक लुढ़क कर 69,600 से नीचे, निफ्टी 20,906 पर बंद

0
76

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी बेंचमार्क इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर लुढ़क गए। ऊपरी स्तरों से बाजार में जोरदार मुनाफावसूली दिखी। बाजार के प्रमुख इंडेक्स इंट्राडे में नया ऑल टाइम हाई बनाने के बावजूद दिन के निचले स्तर पर बंद हुए।

इस दौरान मुंबई स्टॉल एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला मानक सेंसेक्स (Sensex) 377.50 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 69,551.03 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 69,443.85 और 70,033.64 के रेंज में कारोबार हुआ।

इससे पहले दिन के कारोबार में संसेक्स ने सेंसेक्स ने 70,033 और निफ्टी ने पहली बार 21,037 का स्तर छुआ। लेकिन उसके बाद बिकवाली से बाजार कमजोर पड़ गया। शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों को छोड़ सभी सेक्टर में गिरावट दिखी।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 90.70 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,906.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 20,867.15 और 21,037.90 के रेंज में कारोबार हुआ।