कोटा। Coriander Sowing: देश के तीन प्रमुख धनिया उत्पादक राज्यों में अभी तक बिजाई 50 से 75 फीसदी होने के समाचार हैं। ऐसा लगता है कि पूरे वर्ष भर भाव कम रहने से किसानों का धनिया के प्रति रुझान कम हो रहा है। दूसरी ओर जीरा के भाव इस बार रेकर स्तर पर रहने से इसकी बिजाई भी बम्पर हो रही है।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में धनिया बिजाई गत वर्ष से कम मगर पूर्वानुमानों की तुलना में अधिक बताई जा रही है।। व्यापारियों का कहना है कि 15 से 20 नवम्बर तक बिजाई 50 प्रतिशत होने के समाचार थे, लेकिन नवम्बर में हुई बारिश से धनिया की बिजाई में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुल मध्य प्रदेश में धनिया की बिजाई 60 से 65 प्रतिशत होने के अनुमान है। गत वर्ष मध्य प्रदेश में कुल बिजाई 2.10 लाख हेक्टेयर पर हुई थी।
गुजरात
व्यापारियों का कहना है कि गुजरात में धनिया की बिजाई 50 से 60 प्रतिशत रहेगी। गत वर्ष गुजरात में बिजाई 2.07 लाख हेक्टेयर पर हुई थी।
राजस्थान
व्यापारिक अनुमान के अनुसार राजस्थान में धनिया की बिजाई 70 से 75 प्रतिशत होने के समाचार हैं। गत वर्ष राजस्थान में धनिया की कुल बिजाई 54 हजार हेक्टेयर पर हुई थी।