कोटा। मालवीय रीजनल इंजीनियरिंग काॅलेज (अब एमएनआईटी),जयपुर के 1971 के पूर्व छात्रों ने कोटा में एक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया। मोसो महाकुंभ 2023 के लिए देश व विदेश के इंजीनियर साथी कोटा पहुंचे। मुख्य आयोजक इंजीनियर मुकुट बिहारी खण्डेलवाल ने बताया कि 52 वर्ष बाद इंजीनियर्स साथी सपत्नीक अपने साथियों से मिले। अपने अनुभवों व यादों को साझा किया।
बैंगलोर, इण्डोनेशिया,हैदराबाद, देहरादून, उदयपुर व जयपुर सहित देश के विभिन्न कोने से लगभग 60 इंजीनियर्स व उनकी पत्नियां कोटा पहुंची। तीन दिवसीय स्वर्णिम प्लस (52 वर्षीय) पुनर्मिलन’ मोसो महाकुंभ 2023 में 73 वर्ष से अधिक आयु के इंजीनियर्स ने काॅलेज के समय की पुरानी यादें तरोताजा करते हुए सपत्नीक गीतों व नृत्यों के साथ खूब मस्ती की।
झालावाड रोड स्थित एक रिजोर्ट ‘के किनारे सुबह टपरी चाय का आनन्द लिया व शाम को सिटी पार्क’ व चम्बल रिवर फ्रंट’ आदि पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाया। गीत,संगीत, नृत्य संध्या में खूब धमाल कर सबको चौंकाया। प्रतियोगिता, खेल आदि विविध मनोरंजन कार्यक्रम में भी सबने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 8 साथियों के वैवाहिक जीवन के 50 बसंत पूर्ण करने पर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य आयोजक खण्डेलवाल के साथ विशिष्ट सहयोगी द्वारका लाल गुप्ता, रमेश गुप्ता ,राकेश सक्सेना, पारस तातेड, श्याम बाबू गुप्ता आदि ने सभी साथियों को शानदार फोटोग्राफी की प्रतियां व स्मृति उपहार भेंट किए। इस आनन्द से अभिभूत होकर पुनः अगले वर्ष 53 वर्षीय पुनर्मिलन देहरादून में आयोजित करना तय किया।