नई दिल्ली। सैमसंग कम्पनी का 75 हजार रुपये एमआरपी वाला Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन ऑफर्स के साथ 10 हजार रुपये से भी कम में आपका हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन के Exynos वर्जन पर पूरे 43,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस तरह फोन की कीमत आधे से भी कम हो गई है। वहीं अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा उठाने में कामयाब रहते हैं तो आपको यह फोन 10,000 रुपये से भी कम में मिल जाएगा। इस कीमत पर यह प्रीमियम फोन मिल रहा हो तो खरीदने से पहले दो बार सोचने की जरूरत भी नहीं।
कैसे खरीदें सस्ते में : सैमसंग के पिछले फैन एडिशन मॉडल की लॉन्च के वक्त कीमत 8GB+128GB वेरियंट के लिए 74,999 रुपये रखी गई थी। फ्लिपकार्ट पर 57 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह वेरियंट अब 31,999 रुपये में लिस्टेड है। वहीं Samsung Axis Bank और Flipkart Axis Bank कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट का फायदा दिया जा रहा है और फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम रह जाएगी।
अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है तो उसके बदले अधिकतम 22,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। हालांकि अधिकतम डिस्काउंट मिलने की स्थिति में आपको Galaxy S21 FE 5G खरीदने के लिए 10,000 रुपये से भी कम रकम चुकानी होगी। फोन ग्रेफाइट, लेवेंडर, ऑलिव, नेवी और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशंस: सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में कंपनी के इन-हाउस Exynos प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल जाता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल पर 12MP+12MP+8MP सेंसर्स वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ दिया गया है। 32MP फ्रंट कैमरा वाले फोन की 4500mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।