हैदराबाद। Kanha Shanti Vanam: पीएम मोदी ने आज तेलंगाना के कान्हा शांति वनम के एक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब फिर से अपनी पुरानी परंपराओं को अपना रहा है।
पीएम ने इसी के साथ कहा कि आध्यात्मिक नेता और लेखक कमलेश जी ने मानवता के लिए जो काम किया, वह अद्भुत है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार को उनके योगदान को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।
पीएम ने कहा कि आजकल हमने पद्म पुरस्कारों की ऐसी परंपरा बना दी है कि पुरस्कार स्वयं सम्मानित हो जाते हैं। मोदी ने कहा कि विकसित हो रहा भारत खुद को विश्वमित्र के रूप में देख रहा है। पीएम ने कहा कि हम हमारी परंपरा के अनुसार दुनिया की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं, जो आगे भी जारी रहेगा।
पीएम ने कहा कि समृद्धि पैसे से ही नहीं आती है, यह सांस्कृतिक मूल्यों की मजबूती से भी आती है। आज भारत आर्थिक, सांस्कृतिक और कई क्षेत्रों में बड़ी प्रगति कर रहा है। देश एक नये युग में प्रवेश कर रहा है। मोदी ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी विरासत को एक अभूतपूर्व ऊंचाई पर ले जाएं, जिसमें श्री रामचंद्र मिशन और उससे जुड़े साधकों की बहुत बड़ी भूमिका रही है।
तेजी से बदल रहा भारत: प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को गुलाम बनाने वालों ने भी हमारी असली ताकत ज्ञान, ध्यान, योग, आयुर्वेद पर हमला बोला था और इसका देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन अब समय बदल रहा है और भारत भी बदल रहा है। ये भारत की आजादी का अमृतकाल है।