Realme GT 5 Pro और Realme V50 सीरीज लॉन्च की तैयारी, जानिए फीचर

0
185

नई दिल्ली। रियलमी (Realme) इस महीने के आखिर में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro को लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन के अलावा कंपनी Realme V50 सीरीज को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इस सीरीज में दो स्मार्टफोन आएंगे। इनका नाम Realme V50 और Realme 50s है। ये अपकमिंग फोन चाइना टेलिकॉम पर लिस्ट हो गए हैं। इस लिस्टिंग के अनुसार इन दोनों हैंडसेट की सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी। इस लिस्टिंग में फोन की कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इसी साल अगस्त में ये फोन मॉडल नंबर RMX3783 और RMX3781 के साथ TENAA पर लिस्ट हुए थे। चाइना टेलिकॉम की लिस्टिंग से यह कन्फर्म हो गया है कि इन फोन का नाम V50 और V50s है। कंपनी के इन नए फोन का डिजाइन काफी हद तक Realme 11x 5G जैसा ही है। फोन के इंडियन वेरिएंट में कंपनी 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर सकती है। चाइना टेलिकॉम लिस्टिंग के अनुसार V50 में कंपनी 13 मेगापिक्सल का मेन और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दे सकती है।

कैमरा: सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले 6.72 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का स्टोरेज ऑफर कर सकती है।

प्रोसेसर: इसमें आपको डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट देखने को मिल सकता है।

बैटरी: फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कलर ऑप्शन: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। V50 दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और डॉन पर्पल शेड में आएगा।

कीमत: इसकी शुरुआती कीमत 1199 युआन (करीब 14,200 रुपये) होगी। रियलमी V50s के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स भी V50 जैसे ही होंगे। हालांकि, इन दोनों को अलग करने के लिए कंपनी कुछ फर्क तो जरूर रखेगी, जिसका पता लॉन्च पर ही चलेगा।