बिकवाली से सेंसेक्स 139 अंक टूटकर 65,655 पर, निफ्टी 19,700 से नीचे बंद

0
86

मुंबई। Stock Market Closed: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोमवार को बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 139.58 (0.21%) अंकों की गिरावट के साथ 65,655.15 पर आ गया। निफ्टी भी 37.80 (0.19%) अंक टूटकर 19,694 पर पहुंच गया।

बाजार पर ऑटो और मेटल सेक्टर में बिकवाली से दबाव दिखा। दूसरी ओर आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी। भारतीय शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के कारण प्रमुख इंडेक्स ओपेनिंग से ही लाल निशान में दिखे। BSE का 30 शेयरों सूचकांक 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 0.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर और लूजर
भारती एयरटेल, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति सुजुकि, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।
बजाज फाइनेंस, M&M, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिन्सर्व, टाटा मोटर्स, एचयूएल, एशियन पेंट के शेयर टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप 5 गेनर और लूजर
डीविस लैब, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, विप्रो, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं अदाणी एटंरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस, M&M, एसबीआई लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिन्सर्व, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप लूजर रहे।