IND vs AUS: टीम इंडिया खिताबी जंग के लिए स्टेडियम रवाना, जानें कब होगा टॉस

0
55

टीम इंडिया की विश्व कप जीत के लिए पूरे देश में पूजा पाठ

अहमदाबाद। India vs Australia World Cup Final: आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी जंग का आगाज होगा। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने होटल से नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं। लगभग दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 1-1 घंटा प्रैक्टिस का मौका मिलेगा।

अहमदाबाद की स्लो पिच को देखते हुए आर अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल करने की बातचीत जारी है। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा क्या फैसला लेते हैं। बता दें, भारत ने पिछले 6 मैचों से अपनी प्लेइंग 11 नहीं बदली है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले के लिए फैंस सुबह से ही मैदान पर पहुंचने लगे हैं। हर कोई अपनी सीट फिक्स करना चाहता है ताकि वह इस ऐतिहासिक मैच का लुत्फ उठा सके।

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान ही क्लोजिंग सेरेमनी होगी। मैच शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ ‘एयर शो’ पेश करेगी। इस एयर शो की टाइमिंग 15 मिनट की होगी, जो 1:35 बजे से शुरू होकर 1: 50 बजे तक चलेगा।

इसके अलावा पहली पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान प्लेबैक सिंगर आदित्य गाधवी परफॉर्म करने वाले हैं। ये शो करीब 3 बजे हो सकता है। वहीं, पारी के ब्रेक के दौरान प्रीतम, जोनिता दांघी, नक्श अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

ये सिंगर और के करीब 500 देवा देवा, केसरिया, लेहरा दो, जीतेगा जीतेगा, नगाडा नगाडा, धूम मचाले, दंगल और दिल जश्न बोले पर परफॉर्म करेंगे। वहीं, मैच की दूसरी पारी के ड्रिंक्स के दौरान लेजर और लाइट शो होने वाला है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल की गेस्ट लिस्ट काफी लंबी रहने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अब तक वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी कप्तान इस मैच का लुत्फ मैदान पर उठा सकते हैं। इसके अलावा कई राजनेताओं के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी मैदान पर मौजूद रहेंगे। टीम इंडिया की विश्व कप जीत के लिए पूरे देश में पूजा पाठ हो रहे हैं, इस बीच महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में टीम इंडिया के लिए भस्म आरती की गई।