कोटा अग्रवाल समाज की 40 इकाइयों ने अन्नकूट से दिया एकता और अखंडता का संदेश

0
78

देश सेवा और राष्ट्र की समृद्धि में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान- बिरला

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के तत्वावधान में कोटा की समस्त अग्रवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव शनिवार को दशहरा मैदान में संपन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि अन्नकूट विशाल स्तर पर आयोजित किया गया। इस दौरान अग्रवाल समाज की 40 इकाइयों के द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एक साथ मनाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा स्पीकर ओम बिरला थे।

इस अवसर पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भगवान राम वनवास में गए और शोषित पीड़ित को न्याय दिलाने का काम किया। इसलिए वे भगवान बन गए। महाराजा अग्रसेन ने भी यही काम किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज अपनी प्रतिभा के बल पर देश सेवा और राष्ट्रीय सेवा की समृद्धि में अतुलनीय योगदान दे रहा है। महाराजा श्री अग्रसेन जी जैसे महापुरुषों का जीवन चरित्र भारत के प्रत्येक नागरिक को प्रेरणा देने में समर्थ है, ऐसे महान दानवीर और सच्चे समाजवाद के प्रणेता महाराजा श्री अग्रसेन जैसे महापुरुष जिस समाज के पूर्वज और पथ प्रदर्शक हो निश्चित ही वह समाज अपने पूर्वजों के मार्ग पर चलते हुए मानवता को शिखर तक ले जाने में समर्थ हो सकता है।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में अन्नकुट के बारे में प्रकाश डाला तथा एकता व अखण्डता का संदेश दिया। कार्यक्रम में रमेश गोयल व संयोजक व प्रवक्ता संजय गोयल द्वारा समाजजनों को मतदान की शपथ दिलाई गई। कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया। मंच संचालन किरण गोयल ने किया।

प्री वेडिंग नहीं, पोस्ट वेडिंग शूट हो
अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल ने कहा कि समाज में शादी के दौरान प्री वेडिंग शूटिंग के बजाय पोस्ट वेडिंग वीडियो शूट कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में बड़ी उम्र में विवाह के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने समाज में तलाक के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सही उम्र में शादी हो, बेटियां शादी के बाद भी पढ़ाई कर सकती हैं। हमें एकल परिवार के बजाय संयुक्त परिवार को महत्व देना चाहिए।

भामाशाह व कार्यकर्ताओं का सम्मान
महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि सम्मेलन की ओर से मुख्य अतिथियों द्वारा हेमराज जिन्दल, संजय गोयल, कैलाश जैन, दीपक बंसल, अरविंद गर्ग, राजेश चौधरी, राघव अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, संतोष अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, पंकज गोयल, निर्मल जैन, रोशन गर्ग, विवेक मित्तल, वासुदेव अग्रवाल, शिव मित्तल, राजू गुप्ता, अनूप सिंघल, नितेश सिंघल, डॉ. अखिल अग्रवाल, हुकुमचंद जैन, गोविंद गर्ग, सुरेंद्र गोयल, शिव मित्तल, उमेश गोयल, मुकेश जैन, पिंकी गोयल, जगदीश अग्रवाल चूनावाला, जगदीश अग्रवाल सहित 101 भामाशाहों का सम्मान किया गया। युवती अध्यक्ष आरती गुप्ता ने बताया कि मंच के द्वारा कोटा की समस्त 40 इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री का भी स्वागत किया गया।

गिर्राज धरण की झांकी सजाई, छप्पन भोग लगाया
महिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महामंत्री उमा सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम में बहुत सुंदर गिरिराज धरण का दरबार सजाया गया। छप्पन भोग के दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहा। भजन गायक दीप अग्रवाल व राजेन्द्र अग्रवाल ने अपनी सुमधुर वाणी से भजनों के द्वारा लोगों को रिझाया। कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। युवा जिलाध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में मुंबई से आए कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लोगों का मनोरंजन किया तथा लोगों की खूब तालियां बटोरी। राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी घूमर नृत्य, मयूर नृत्य व महारास की प्रस्तुति दी गई।

समारोह में यह थे अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ललित ऐरन व युवा संयोजक लोकेश गुप्ता ने बताया कि अतिथि नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, महापौर राजीव अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष हेमराज जिन्दल, प्रदेश युवा अध्यक्ष सन्मति हलकारा, डॉ. एमएल अग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला, भाजपा महामंत्री जगदीश जिंदल, पूर्व विधायक पूनम गोयल, महेश गुप्ता, विशाल गर्ग, दीपक राजवंशी, डॉ. राकेश जिन्दल, मुकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, हरिप्रसाद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल थे।

यह भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में कमल अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, रमेश जैन, महेश जिन्दल, मोहित अग्रवाल, टीकम खांडवाले, दीपक सिंघल, राजू गुप्ता, पवन अग्रवाल, सुरेश बंसल, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, परमानंद गर्ग, जितेंद्र गोयल, किरण अग्रवाल, भंवरलाल अग्रवाल, राजकुमार गोयल, मयंक मित्तल, शैल अग्रवाल, लक्की बंसल, गौरव गर्ग, कुनाल अग्रवाल, ब्रह्मानन्द गर्ग, अंकित अग्रवाल, रोहित जैन, गौरव गोयल, तुषार मित्तल, विनीत अग्रवाल, नीतेश जिन्दल, हनुमान अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल उपस्थित रहे।