Stock Market: सेंसेक्स 283 अंक चढ़कर 64,364 पर बंद, निफ्टी 19,200 के पार

0
69

मुंबई। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझानों ने शेयर बाजार में तेजी ला दी है। लगातार द कारोबारी सत्र से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हो रहा है। आज बीएसई सेंसेक्स 282.88 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 64,363.78 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 454.29 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 64,535.19 पर पहुंच गया। निफ्टी 97.35 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 19,230.60 पर पहुंच गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा वैश्विक संकेतों, स्थिर व्यापक आर्थिक आंकड़ों और मजबूत घरेलू कॉर्पोरेट आय से आशावाद को बढ़ावा मिला है। ऐसे संकेत हैं कि फेड द्वारा भविष्य में दरों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है और तेल की कीमतों में मामूली गिरावट आशावाद को बढ़ा रही है।

टॉप गेनर और टॉप लूजर
सेंसेक्सपैक में टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और सन फार्मा के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस बैंक के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत बढ़कर 86.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,261.19 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

इंडिगो को 188.93 करोड़ का मुनाफा
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 188.93 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। बीते वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में कंपनी को 1,583.3 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।