Gold-Silver Price: चांदी में गिरावट; सोना हुआ महंगा, जानिए आज के भाव

0
65

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”सोने की कीमतों में शुक्रवार को पिछले बंद भाव के मुकाबले 50 रुपये की मामूली तेजी आई।” हालांकि, चांदी 600 रुपये टूटकर 74,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,987 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 22.61 डॉलर प्रति औंस रह गई।”

सोना वायदा में तेजी
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमत 49 रुपये बढ़कर 60,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 49 रुपये या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 60,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,047 लॉट का कारोबार हुआ।
वहीं, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,995.00 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा में नरमी
शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 317 रुपये गिरकर 71,083 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 21,369 लॉट के कारोबार में 317 रुपये या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,083 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.73 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।