Indore Kirana: त्योहारी ग्राहकी निकलने से आटा, रवा के भाव में तेजी

0
58
wheay flour in wooden bowl

इंदौर। Indore Kirana Market price Today सियागंज किराना बाजार में सोमवार को त्योहारी ग्राहकी निकलने से गेहूं का पिसा आटा 20 रुपये और रवा के भाव में 30 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। कारोबारियों के अनुसार आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर-गुड़ शक्कर 4000 से 4050, शक्कर (एम 50 ) 4100 से 4150 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला खोपरा गोला 100 से 125 प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2200 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी हल्दी (खड़ी) सांगली 250 से 275, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 150 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना साबूदाना पैकिंग 8200 से 8300, लूज में 7000 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा गेहूं का पिसा आटा 1560, गेहूं दलिया 2100, मैदा 1590, रवा 1680 रुपये, चना बेसन 4150 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।