मुंबई। सोमवार को बाजार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स का शुरुआती कारोबार 50 अंक तक गिरा वहीं निफ्टी में भी 20 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 33,315 पर और निफ्टी 15 अंक गिर 10,268 अकं पर खुला।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत तक चढ़ा है।
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक प्रॉजेक्ट मिलने से एलऐंडटी के शेयर 2 प्रतिशत चढ़े। येस बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस ने शुरुआती कारोबार में मुनाफा कमाया। इन्फोसिस कोल इंडिया, सिप्ला कारोबार में घाटे पर रहे।