कोटा के ऑक्सीजोन पार्क की खूबसूरती से अभिभूत गहलोत ने फोटो शूट करवाया

0
77

-कृष्ण बलदेव हाडा –
कोटा। Beautiful Oxyzon Park: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोटा में ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण किया, लेकिन बाद में भ्रमण के दौरान उसकी खूबसूरती को देखकर इतने अभिभूत हुए कि अतिथियों के साथ फोटो शूट भी करवाया। उन्होंने कोटा के इस पार्क की जमकर तारीफ की।

मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने बुधवार को कोटा में ऑक्सीजोन सिटी पार्क (द गार्डन ऑफ जॉय) को लोकार्पण कर सौगात दी और इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी. जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और अन्य मंत्रियों के साथ पार्क का अवलोकन किया। श्री गहलोत ने पार्क में पौधारोपण भी किया और गन मेटल से बनी ट्री मैन प्रतिमा के सामने सामूहिक फोटो शूट कराया।

चिल्ड्रन पार्क में बच्चों ने फूल देकर श्री गहलोत का स्वागत किया। उन्होंने बच्चों के लिए बधाई संदेश लिखा। उन्होंने बोट में बैठकर भी पार्क का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय विकास में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है। इस पार्क में कोटावासियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खुशनुमा माहौल मिलेगा। यहां नेचर और म्यूजिक के बीच घूमकर तनावमुक्त होंगे।

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन ‘भाया’, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायकगण, स्थानीय जनप्रतिनितिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने पार्क के विकास और खासियतों की सम्पूर्ण जानकारी दी।