17 हजार रुपये सस्ता हुआ iPhone 14, जानिए नई कीमत और ऑफर्स

0
133

नई दिल्ली। लेटेस्ट iPhone 15 लाइनअप लॉन्च करने से पहले पिछले iPhone 14 पर बंपर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। ग्राहक लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone 14 (Product) Red को ओरिजनल कीमत के मुकाबले करीब 17 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस मॉडल पर कौन से ऑफर्स मिल रहे हैं।

iPhone 14 के (प्रोडक्ट) रेड कलर वेरियंट को 79,900 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले फ्लिपकार्ट पर 66,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 4000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 62,999 रुपये रह जाती है। इस ऑफर के साथ ग्राहकों को कुल 16,901 रुपये का डिस्काउंट iPhone 14 पर मिल रहा है।

डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा अलग से मिल रहा है, यानी अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है तो उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से हजारों रुपये की छूट मिल सकती है। वहीं अगर आप iPhone 13 खरीदना चाहें तो इसे फ्लिपकार्ट पर 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। HDFC बैंक कार्ड यूजर्स के लिए फोन का इफेक्टिव प्राइस छूट के बाद 54,999 रुपये हो जाता है।

पिछले साल लॉन्च iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है और बेहतर फोटोग्राफी के लिए एडवांस्ड कैमरा सिस्टम मिलता है। सिनेमैटिक मोड के साथ इससे 30fps पर 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। A15 बायोनिक चिप के साथ इसकी परफॉर्मेंस दमदार है और दिनभर आसानी से चलने वाली बैटरी फोन में मिलती है। प्रीमियम बिल्ड वाले इस डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी का फायदा ग्राहकों को दिया गया है।

iPhone 15 लाइनअप: ऐपल ने अपने ग्लोबल आईफोन लॉन्च इवेंट की घोषणा कर दी है और 12 सितंबर को इस इवेंट में नए iPhone 15 सीरीज मॉडल्स पेश किए जाएंगे। नए लाइनअप में चार आईफोन मॉडल- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल होंगे। इस साल प्रो आईफोन मॉडल्स USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएंगे और कैमरा अपग्रेड्स भी इन मॉडल्स में देखने को मिलेंगे। कयास लग रहे हैं कि नए आईफोन मॉडल्स, पिछले के मुकाबले महंगे होंगे।