कोटा। श्री वैष्णव अग्रवाल मोमियान पंचायत कोटा द्वारा 24 सितंबर को अग्रसेन सभागार, राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी पर निशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संयोजक संजय गोयल ने बताया कि अभी तक 105 युवक एवं 89 युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं।
सह संयोजक परमानंद गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिनमें चेतन प्रकाश मित्तल, महेश मित्तल, महेंद्र मित्तल मठ वाले, दिनेश गर्ग, अनिल मंगल, ललित ऐरन, सावित्री गुप्ता, पुष्पा गर्ग, शिखा मित्तल, सुनीता गोयल, सुशीला गर्ग, मीना मितल, सुनीता गोयल (कोयला वाले), माया अग्रवाल समेत अन्य लोगों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
कोटा के बाहर से आने वालों के लिए पूर्व सुचना पर निशुल्क आवास की व्यवस्था अग्रसेन सभागार में की गई है। इस परिचय सम्मेलन में मल्टीकलर इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक का प्रकाशन और निशुल्क वितरण रजिस्टर्ड व्हाट्सअप नम्बर पर किया जाएगा। संस्था महामंत्री चेतन प्रकाश मित्तल ने बताया कि फार्म की अनुपलब्धता पर केवल एक पृष्ठ में फोटोग्राफ सहित बायोडाटा संस्था के रजिस्टर्ड नम्बर पर भेज कर भी प्रत्याशी का निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वर्तमान में संस्था द्वारा पैंतीस सफल सम्बन्ध कराए गए हैं।