नई दिल्ली। शाओमी की वेबसाइट पर Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन MRP से 44% सस्ते दाम में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 52,999 रुपये है। डील में डिस्काउंट के बाद यह 29,999 रुपये का मिल रहा है।
फोन खरीदने के लिए अगर आप MobiKwik वॉलेट का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 20 पर्सेंट तक का कैशबैक भी मिलेगा। शाओमी के इस फोन में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
स्पेसिफिकेशन्स: शाओमी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन X60 5G मॉडम के साथ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन में आपको 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED Dot डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन सपोर्ट और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी ऑफर कर रही है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दे रही है।
बैटरी: लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 17 मिनट में 100 पर्सेंट चार्ज हो जाता है।
ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है।