200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन के साथ भारत में एंट्री मारेगा Honor

0
174

नई दिल्ली। Honor 90 Series: Honor भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता ने देश में अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। HONORTechIndia इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल पर विभिन्न पोस्ट के माध्यम से फोन के बारे में टीज करना शुरू कर दिया है। ब्रांड ने “ऑनर टेक” नाम से एक टेलीग्राम चैनल भी शुरू किया है।

अब, रियलमी के पूर्व सीईओ माधव सेठ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर पुष्टि की है कि Honor जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। सेठ ने पोस्ट किया है कि लर्ट! ऑनर स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे।

इसका मतलब है कि ऑनर जल्द ही भारत में Honor 90 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर सकता है। अपकमिंग Honor 90 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल हैं – Honor 90 और Honor 90 Pro। कंपनी पहले ही चीन में दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है और उम्मीद है कि वह भारत में भी यही वेरिएंट लाएगी।

स्पेसिफिकेशन: हॉनर 90 में 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2664×1200 है। नर 90 प्रो 6.78-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ अनुभव को बेहतर बनाता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट का दावा करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : दोनों मॉडल एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। ये स्मार्टफ़ोन कई मेमोरी ऑप्शन प्रदान करते हैं, जिनमें 16GB तक रैम और अधिकतम 512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। हुड के तहत, ऑनर 90 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट पर निर्भर करता है, ऑनर 90 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 एसओसी है।

कैमरा सेटअप: हॉनर 90 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 200MP मुख्य सेंसर है, जो 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर द्वारा पूरक है। दूसरी तरफ, ऑनर 90 प्रो 200MP प्राइमरी कैमरा, 32MP टेलीफोटो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ गेम को आगे बढ़ाता है।

बैटरी: फोन में 5000mAh बैटरी है, जिसमें ऑनर 90 में 66W फास्ट चार्जिंग का लाभ मिलता है, जबकि ऑनर 90 प्रो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।