कोटा। Amrit Bharat Station Scheme: पमरे के कोटा मंडल में 14 स्टेशनों पर 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है। कार्यक्रम में आगंतुको एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति के कारण अत्यधिक भीड़ होने की सम्भावना है।
यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 6 अगस्त को सुबह 8:30 बजे से 12:00 बजे तक कुछ स्टेशनों पर सतर्कतापूर्ण बहुत कम गति से 5 किमी/घंटा से एवं कुछ स्टेशनों पर उक्त अवधि में कार्यक्रम निर्धारित प्लेट्फ़ॉर्म वाली गाड़ियों के प्लेट्फ़ॉर्म में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम आयोजित किये जाने वाले स्टेशन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा, डकनिया तलाव, भरतपुर, बयाना, हिण्डौनसिटी, श्री महावीर जी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट, बारां एवं छाबरा गुगोर।
सतर्कतापूर्वक डेड स्पीड वाले स्टेशन
हिण्डौनसिटी(प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 अप लूप लाइन), श्री महावीर जी(प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 अप मेंन लाइन), डकनिया तलाव(प्लेटफ़ॉर्म संख्या 02 अप मेंन लाइन) एवं भवानी मंडी(प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 अप लूप लाइन) । कोटा (प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01), बयाना (प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01), गंगापुर सिटी (प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01), सवाई माधोपुर (प्लेटफ़ॉर्म संख्या 04), रामगंज मंडी (प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01), बारां (प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01) एवं छाबरा गुगोर (प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01)।