जेसीरेट वीक: फूलों की ज्वैलरी में ऋतु खण्डेलवाल ने जीता खिताब

0
61

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार द्वारा आयोजित जेसीरेट वीक के प्रथम दिन शुक्रवार को पुष्प कल्पना कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की चेयरपर्सन निमिष भार्गव व सचिव साधना शर्मा ने बताया कि सभी महिलाएं फूलों वाली ड्रेस पहनकर आई थी।

कार्यक्रम निदेशक अमृता गोयल व सोना शर्मा ने बताया कि महिलाओं ने डांस किया तथा फूलों की हाउजी व आकर्षक गेम खिलाए। जिसमें फूलों की ज्वेलरी में रितु खण्डेलवाल, एंट्री गेम में सुनीता खण्डेलवाल व रिचा रस्तोगी, पेपर गेम में अनुप्रिया बंसल, माला गेम में अल्का जैन व डिम्पल जैन तथा पनचुअल्टी में अनिता अग्रवाल विजेता रहे।

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर दीप्ती गर्ग व रानी शर्मा ने बताया कि इन सभी विजेताओं को पूर्व चेयरपर्सन सुनीता गोयल, अनामिका गुप्ता, दीपा बाकलीवाल, कविता बाफना, अल्का जैन, ममता शर्मा, श्वेता जेन ने पुरस्कार दिए। दीप्ती व अमृता ने डांस प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर वंदना जैन, रश्मी अग्रवाल, नमिता चित्तौडा, पूनम सोनी, पूनम आर्य, अनिता अग्रवाल, आशा फतेहपुरिया, डिम्पल जैन, जया अग्रवाल, प्रेरणा जैन, हेमलता अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।