तेजी का सर्किट लगने से रामगंजमंडी मंडी में धनिया के भाव 150 रुपये उछले

0
72

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार कोधनिया आवक करीब 5500 बोरी की रही। शुक्रवार को एनसीडेक्स पर तेजी का सर्किट लगने से धनिया के भाव 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल उछल गए।

ब्लेक रेन टच 5550 से 6100 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 6150 से 6400 रुपये, बादामी बेस्ट 6500 से 6900 रुपये, ईगल 7000 से 7350 रुपये, स्कूटर 7450 से 7850 रुपये, रंगदार 8000 से 10200 रुपये प्रति क्विंटल ।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार धनिये की आवक घटकर आज 5500 से 6000 बोरी के आसपास बनी रही। आवक की कमी से धनिया के भाव शुरुआत में 200 रुपये व कुछ मालों में 250 रुपये से भी अधिक की तेजी के साथ खुले थे। चालू ऑक्शन के दौरान घटकर लास्ट में जाते-जाते 100 से 150 रुपये की तेजी के साथ बन्द हुए।

लेवाली अच्छी व पावरफुल बनी रहने से भावों में सुधार दिखाई दिया। लगभग सभी पेंडिंग माल भी एवज ऑक्शन में बिक गए। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालों में क्वालिटी अनुसार 100 से 150 रुपये की तेजी के साथ बने हुए रहे।