Infinix GT 10 Pro ट्रांसपेरेंट फोन 3 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, जानिए ऑफर्स

0
73

नई दिल्ली। इंफिनिक्स का ट्रांसपेरेंट फोन, Infinix GT 10 Pro 3 अगस्त को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इससे पहले, कंपनी ने अपकमिंग फोन की कीमत और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आने के लिए टीज किया गया है। इसके अलावा, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड स्क्रीन होगी। यह 108-मेगापिक्सेल कैमरे वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

कीमत और ऑफर: भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम बताई गई है। Infinix GT 10 Pro का प्री-ऑर्डर 3 अगस्त से Flipkart के माध्यम से शुरू होगा। इंफिनिक्स फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले पहले 5,000 ग्राहकों को प्रो गेमिंग गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर ग्राहकों 2,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, पुराने फोन के ट्रेड पर 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों को छह महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी प्रदान कर रही है।

ट्रांसपेरेंट बैक पैनल: बता दें कि इंफिनिक्स का अपकमिंग फोन Infinix GT 10 Pro में एलईडी लाइटिंग के साथ Nothing Phone 2 से इंस्पायर्ड ट्रांसपेरेंट बैक पैनल है जिसे चार्जिंग, गेमिंग, म्यूजिक, नोटिफिकेशन और इनकमिंग कॉल जैसी अलग-अलग एक्टिविटीज के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।

6.67-इंच डिस्प्ले : अपकमिंग फोन एंड्रॉयड 13 पर चलेगा और कंपनी दो साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ Android 14 में अपग्रेड का वादा कर रही है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल एचडी प्लस 10-बिट एमोलेड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। डिस्प्ले के सेंटर में एक होल पंच कटआउट है और इसे 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस देने के लिए रेट किया गया है।

फोन में 8GB तक रैम : अपकमिंग फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में 16GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। यह डीटीएस ऑडियो तकनीक और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन से लैस स्टीरियो डुअल स्पीकर के साथ आएगा। गेमिंग फोकस्ड फोन में एक डेडिकेटेड गेम इंजन मिलेगा और इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा।

108MP कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग: फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करेगी। इसमें वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी और सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।