बैंक ऑफ़ इंडिया का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 1,551 करोड़ रुपये पर पहुंचा

0
102

जोधपुर। Bank of India Q1 Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 1,551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक ऑफ़ इंडिया जोधपुर के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फंसे कर्ज में कमी के कारण उसका वित्तीय परिणाम बेहतर रहा। मुंबई स्थित ऋणदाता ने एक साल पहले इसी अवधि में 561 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 15,821 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,124 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 14,359 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,973 करोड़ रुपये थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) जून 2023 को समाप्त तिमाही में कुल कर्ज का 6.67 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9.30 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.65 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.21 प्रतिशत था। उप आंचलिक प्रबंधक रविंद्र केवलिया ने कहा कि बैंक ऑफ़ इण्डिया के सतत विकास एवं वृद्धि के लिए अंचल के हर क्षेत्र को लाभ पहुँचाने के लिए तत्पर रहेंगे। बैंक अपने ग्राहकों को अति सुगम एवं बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है।