सोमेश्वर महादेव से पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कांवड यात्रा आज

0
80

कोटा। भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर (Pippaleshwar Mahadev Temple) की ओर से श्रावण अधिकमास के षष्ठी सोमवार को कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) निकाली जाएगी। जो भीतरिया कुण्ड स्थित श्री सोमेश्वर महादेव (omeshwar Mahadev) मंदिर से भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर महावीर नगर तक निकलेगी।

भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। कांवड यात्रा को लेकर भक्तों में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा के दौरान मौजी बाबा आश्रम की महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती समेत कई साधु संत, इस्कॉन कोटा के प्रभु मायापुरवासी दास समेत विभिन्न साधु संन्त का सानिध्य मिलेगा।

पंडित शीतल प्रसाद ने बताया कि नए कोटा क्षेत्र में 2023 की पहली भव्य कांवड़ यात्रा को लेकर भक्तजन उत्साहित हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग में जन सहयोग से लगभग 101 स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं।

महावीर नगर व्यापार संघ, महावीर नगर तृतीय चौराहे पर पार्षद सुनील गौतम, केशवपुरा चौराहे पर इस्कॉन कोटा भक्त मंडल, बालाकुंड रोड पर केशवपुरा बालाकुंड व्यापार संघ, तीन बत्ती चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद, केशवपुरा व्यापार संघ, दादाबाड़ी गौतम वाटिका पर गौतम समाज, तीन बत्ती चौराहे पर राठौड़ तेली समाज, भीतरिया कुंड चौराहे पर सोमेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति, रंगबाड़ी रोड पर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर द्वारा कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

महामंत्री कुलदीप माहेश्वरी ने बताया कि सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर जगह जगह कांवड़ियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शीतल जल, पुष्पवर्षा, आदि की व्यवस्था शिव भक्तों द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 600 से अधिक कांवड़ के निशुल्क टोकन वितरित किया जा चुके है। यात्रा की भव्यता में इस्कॉन कोटा की मंडलियाँ संकीर्तन के साथ भक्तिरस की गंगा बहाते चलेंगे।

समिति के प्रवक्ता भारत भूषण अरोड़ा ने बताया कि कांवड़ यात्रा भीतरिया कुंड स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर दादाबाड़ी छोटे चौराहे से तीन बत्ती चौराहे होते हुए केशवपुरा मुक्तिधाम के रास्ते केशवपुरा चौराहे से रंगबाड़ी मुख्य मार्ग होते हुए महावीर नगर तृतीय स्थित पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न होगी।