सेंसेक्स 113 अंकों की बढ़त के साथ 65,731 पर, निफ्टी 19,400 के पार

0
424

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को भी हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 141.44 अंकों की बढ़त के साथ 65,689.35 अंकों के लेवल खुला। वहीं, निफ्टी में 19,497.45 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।

शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 112.88 (0.17%) अंकों की बढ़त के साथ 65,730.72 के लेवल पर जबकि निफ्टी 29.80 (0.15%) चढ़कर 19,469.20 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

बुधवार को शेयर बाजार को हेवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों से मजबूती मिली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में आज निवेशकों की नजर घरेलू और अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर टिकी है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में ओएनजीसी, कोल इंडिया, रिलायंस, टाइटन, कोटक महिंद्रा, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, आईटीसी, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स, एसबीआई, नेस्ले, बीपीसीएल, सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त के साथ खुले हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटेकॉर्प, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, एलटीआई माइंडट्री, एचयूएल, मारुति सुजुकी, टाटा महिंद्रा, अदाणी एटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान में खुले हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। टोक्यो और शंघाई के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सियोल, ताइपे और जाकार्ता के बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ था। मौजूदा समय में भारतीय बाजार में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों की ओर से की जारी खरीदारी मानी जा रही है।