नई दिल्ली। चीन की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने नई इलेक्ट्रिक कार सीगुल (Seagull) जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। इस कार को 2023 शंघाई ऑटो शो में पेश किया जा चुका है। चीनी बाजार में इसे 24 घंटे में ही 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। BYD भारत में भी कारें बेच रही है। इसी वजह से माना जा रहा है कि सीगुल को भी जल्द यहां लाया जा सकता है।
चीनी बाजार में इसकी कीमत CNY 78,800 (करीब 9.4 लाख रुपए) से लेकर CNY 95,800 (करीब 11.43 लाख रुपये) तक है। इतनी कम कीमत के बाद भी ये इलेक्ट्रिक कार 405Km की रेंज देती है। इसमें 70 kW (94 bhp) की मोटर और 38 kWh तक का बैटरी पैक दिया है। इसकी टॉप स्पीड 130km/h तक है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपए के करीब होगी।
कार के फीचर्स
सीगुल इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 5-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेयर्ड डैशबोर्ड, पावर्ड ड्राइवर सीट, इंटीग्रेटेड वायरलेस चार्जिंग पैड और कप होल्डर्स मिलते हैं। कार का इंटीरियर एक्सटीरियर की तुलना में ज्यादा प्रीमियम मिलता है। चीनी बाजार में सीगुल के लिए सबसे बड़ा कॉम्पटीटर विलिंग बिंगो इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो SAIC-GM वुलिंग JV द्वारा तैयार की गई है।
बिंगो में बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो सीगुल की तुलना में ज्यादा रेंज देती है। सीगुल 5-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इसमें प्रोजेक्टर के साथ आइस-ब्रेकिंग आइज हेडलाइट्स और कनेक्टिंग LED टेल लाइट्स के साथ बेहद खूबसूरतसाइड और रियर प्रोफाइल दिया है। इसमें नैनो की तरह सिंगल विंडशील्ड वाइपर, पुल-अप स्टाइल डोर हैंडल और स्टाइल कवर के साथ स्टील व्हील्स दिए हैं।
सीगुल इलेक्ट्रिक कार की बैटरी
सीगुल को BYD के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 स्केटबोर्ड पर तैयार किया है। इसका 30 kWh बैटरी पैक 305Km की रेंज देता है। वहीं, 38 kWh बैटरी पैक से 405Km की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 130 km/h तक है। कंपनी ने इसे ऐसे कस्टमर्स के लिए पेश की गई है जो फ्यूल व्हीकल्स से इलेक्ट्रिक व्हीकल में स्विच करना चाहते हैं। यदि ये भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तब ये टाटा टियागो EV, टाटा नेक्सन EV को झटका दे सकती है। सीगुल कम कीमत में ज्यादा रेंज और प्रीमियम फील देती है।