KIA की न्यू सेल्टोस का टीजर जारी; 4 जुलाई को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0
480

नई दिल्ली। किआ मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी नई सेल्टोस (Kia Seltos) SUV का टीजर जारी किया है। 20 सेकेंड के इस टीजर में इसकी लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म किया गया है। ये SUV 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी। टीजर में इसे रोबोटिक अंदाज में दिखाया गया है।

सेल्टोस कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। हालांकि, न्यू सेल्टोस का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में मौजूद मॉडल की तुलना में थोड़ अलग होगा। टीजर से पता चलता है कि नई सेल्टोस के फ्रंट और रियर स्टाइल में बदलाव किया गया है।

इसमें नए हेडलैंप डिजाइन के साथ ही नए DRLs भी मिलेंगे। कार में डुअल स्क्रीन लेआउट के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

पैनोरमिक सनरूफ
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा, क्योंकि मौजूदा मॉडल में केवल सिंगल-पेन यूनिट मिलेगा। कई सारे फीचर्स से पहले से लैस पैनोरमिक सनरूफ एक ऐसा फीचर है, जो मौजूदा मॉडल में नहीं मिलता था।

लेवल-2 ADAS
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में लेवल-2 ADAS तकनीक मिलेगी, जो मौजूदा मॉडल में नहीं था। फीचर्स के मामले में यह हुंडई वरना के अनुरूप होगी, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और बहुत कुछ मिलता है।

6 एयरबैग और ADAS की सेफ्टी
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मानक के हिसाब से 6 एयरबैग मिलेंगे, जो मिड साइज की एसयूवी की सेफ्टी को बढ़ाएंगे। ये 1 अक्टूबर से अनिवार्य 6 एयरबैग के सरकार के आगामी मानदंड के अनुरूप है। अब तक सेल्टोस को मानक के रूप में 4 एयरबैग मिलते हैं, जबकि रेंज-टॉपिंग वैरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं।

नया 1.5 लीटर tGDi इंजन
इस एसयूवी में 1.4-लीटर tGDi इंजन सेल्टोस लाइन-अप से बंद कर दिया गया था, क्योंकि यह BS6 फेज 2 नॉर्म्स का पालन करने में विफल रहा था, जो अप्रैल 2023 से लागू हुआ है। इसकी भरपाई के लिए कंपनी नया 1.5-लीटर tGDi यूनिट लेकर आई है। सेल्टोस फेसलिफ्ट 158BHP और 253NM पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

नया डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर में एक बड़ा बदलाव किया जाएगा, जिसमें नई डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करती है। नई स्क्रीन वैसी ही होगी, जैसी हमें ब्रांड के फ्लैगशिप EV6 में मिलती हैं।

अगस्त 2019 में हुई थी लॉन्च
किआ ने अगस्‍त 2019 में सेल्‍टोस को लॉन्‍च करने के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और भारत के नए युग के उपभोक्‍ताओं का दिल जीता लिया। 46 महीने की छोटी से उल्‍लेखनीय अवधि में सेल्‍टोस 5 लाख बिक्री का आंकड़ा तेजी से पार करने वाली एसयूवी बन गई। वर्तमान में 3.78 लाख सेल्‍टोस भारतीय सड़कों पर चल रही हैं, जो किआ इंडिया की कुल घरेलू संख्‍या का 53 प्रतिशत है। कंपनी ने दुनियाभर के करीब 90 से ज्‍यादा बाजारों में 1.39 लाख सेल्‍टोस का निर्यात भी किया है।